आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत
रिपोर्ट- शादाब खान, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव मटैना कॉलोनी नंबर एक निवासी सरवन पुत्र पारस उम्र 50 वर्ष वुधवार को धनेज यादव के खेत में मजदूरी पर गया हुआ था। तभी अचानक मजदूर पर आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। जानकारी लगने पर मजदूर के परिजन व गांव के लोग खेत में पहुंच गए। मजदूर की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है।
