जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
रिपोर्ट – शादाब खान, पीलीभीत
पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों यथा जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एफ0आर0यू0 समीक्षा, मातृ मृत्यु समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, पीएमएसएम दिवसों में क्यूआर कोड के माध्यम से अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, विश्व जनसँख्या पखवाडा, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, आभा आई0डी0 प्रगति, आर0सी0एच0 पोर्टल प्रगति, वित्तीय व्यय आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी स जिलाधिकारी महोदय के द्वारा समस्त एमओआईसी को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसवों को बढाने हेतु, समस्त बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, बी0ए0एम0 को कार्यों में रूचि लेते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया एवं जननी सुरक्षा योजना लाभार्थियों को प्रसव उपरांत 48 धंटे रोकने एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त सरकारी अस्पतालों एवं सब सेन्टरों पर प्रसवों की संख्या के सम्बन्ध ली, प्रसवों की संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रसवों की संख्या में बढोत्तरी करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की नियमित जांचे कराई जाये। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी ली और अबशेष भुगतान कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए। गोल्डन कार्ड की समीक्षा के दौरान गोल्डन कार्ड निर्गत की प्रगति जानी इसके साथ ही निर्गत गोल्डन कार्ड के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व हेल्थ एटीएम के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। इसके साथ ही साथ उन्होंने एनआरसी के भर्ती मरीजों की संख्या जानी और कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से कुपोषित अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में भिजवाना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये आगनबाडी केन्द्रों पर कैम्प लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आशाओं के भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि आशा का भुगतान समय से किया जाये अन्यथा की स्थिति विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास), समस्त एमओआईसी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
