प्रधान इमरान की दबंगई ! किसान के घर में घुसकर की मार पीट

Listen to this article

प्रधान इमरान की दबंगई ! किसान के घर में घुसकर की मार पीट

रिपोर्ट- शादाब खान, पीलीभीत

बीसलपुर, पीलीभीत।
बीसलपुर कि सितारगंज नवदिया के प्रधान इमरान की दबंगई आई सामने किसान के घर में घुसकर परिवार के साथ की मारपीट पीड़ित चंद्रपाल ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि इमरान प्रधान जो एक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है मैं सुबह 7:00 बजे खेत से घर वापस आ रहा था इस बीच दबंग प्रधान ने पीड़ित चंद्रपाल को रास्ते में रोककर घेराबंदी चालू कर दी इमरान प्रधान के मंसूबे ठीक नहीं देखते हुए चंद्रपाल ने ब मुश्किल अपनी जान बचाकर अपने घर पहुंच गए दबंग प्रधान यहां तक नहीं माना उसने अपने भाइयों रिजवान व बन्टू, नदीम, वसीम, अजीम, नईम पुत्रगण जब्बार ने एकराय होकर अपने साथी वासिव पुत्र सुल्तान की मदद व अज्ञात तीन व्यक्तियों के साथ पीड़ित चंद्रपाल के घर धाबा बोल दिया। उपरोक्त दबंग पूरी तैयारी के साथ बंका, लाठी, डंडे लेकर घर में घुसे थे डरा सहमा परिवार ये नजारा देखकर चीखने चिल्लाने लगा चिल्लाने की आवाज सुनकर पास पड़ोसी इकट्ठे हो गए। दबंग प्रधान ने भीड़ इकट्ठी देख पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर अपने गुर्गों सहित घर से निकल गया डरा सहमा परिवार भविष्य में कोई अनहोनी ना हो उससे संबंधित पीड़ित चंद्रपाल ने थाना बीसलपुर में तहरीर देकर दबंग के ऊपर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।थाना बीसलपुर प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दे

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now