भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

Listen to this article

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट- शादाब खान, पीलीभीत

पूरनपुर, पीलीभीत।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पहुचकर पुलिस पर पीड़ितों की सुनवाई न करने और मनमानी करने को लेकर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कोतवाली परिसर में लगभग एक घंटे तक पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन चलता रहा। इस दौरान कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने भाकियू को समझाकर दो बार धरना प्रदर्शन समाप्त कराने का प्रयास किया पर धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करा सके। इस दौरान सिपाही और दरोगा ने भी समझाने का प्रयास किया पर बात नहीं बनी इस पर मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलों ने कहा कि जनपद में पुलिस विभाग के अधिकरियों की मनमानी के चलते अपराध बढ़ गया है। पीड़ितों को न्याय नही मिला पा रहा है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोतवाल राजीव कुमार शर्मा से आइलेटस संचालक अमनदीप सिंह के एक लाख रुपए वापस दिलाने की मांग की। कोतवाल ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर धरना समाप्त कर दिया गया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now