ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

Listen to this article

*ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले*

संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र

जमुनहा श्रावस्ती/ ग्राम पंचायत लक्ष्मन पुर कोठी के निवासी बाबू राम उर्फ छोटन पुत्र भगौती निवासी कुट्टी पुरवा दा0 लक्ष्मन पुर कोठी थाना मल्हीपुर ने थाना मल्हीपुर में प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरे गाँव मुंशरीफ पुत्र सेखावत , फय्याज पुत्र सलीम तथा दो अन्य रविवार सोमवार की बीती रात को दिनांक 21/07/2024 को करीब 1:30 बजे उपरोक्त ब्यकि चोरी करने के फिराक में थे । बगल के झोपड़ी में सो रहे बाबू राम को कुछ आवाज सुनाई पड़ी और ये जग गए तब देखा दीवार के पास 4 से 5 लोग खड़े थे और सब आपस मे धीरे धीरे बाते कर रहे थे । प्रार्थी ने जब शोरगुल किया । तो गाँव के काफी लोग इकट्ठा हो गए । और गांव वालों ने दो व्यक्ति को पकड़ लिया । पहचान किया गया तो गाँव के मुंशरीफ व फय्याज नाम के दो व्यक्ति थे ।
ग्रामीणों ने दोनों व्यक्तियों को पेड़ में बाँध दिया । और स्थानीय पुलिस थाना मल्हीपुर को सूचना दिया । ग्रामीणों ने उपरोक्त चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now