जनपद के चयनित 6 परीक्षा केंद्रों पर होगी उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा।

Listen to this article

जनपद के चयनित 6 परीक्षा केंद्रों पर होगी उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं परखी।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार, पीलीभीत

पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल व निर्विघन ढं़ग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत राजकीय पाॅलीटेक्निक व ड्रमण्ड इंटर कालेज के परीक्षा केन्द्र रूमों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 23,24,25, 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जायेगी। उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु जनपद में 06 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में विद्युत व्यवस्था, पेयजल, पंखा, शौचालय, सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी कमियां हो उन्हें समय से ठीक करा लिया जाय ताकि पुलिस भर्ती परीक्षा बेहतर ढंग से कराई जा सके। उन्होंने कहा कि समस्त व्यवस्थाऐं सुचारू रूप से रहनी चाहिए। इसके उपरान्त राजकीय पाॅलीटेक्निक परिसर में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी ने पौध रोपण कर हरियाली बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ऋतु पूनिया, प्रधानाचार्य ड्रमण्ड राजकीय इंटर कालेज संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now