देहात इंडिया संस्था के तत्वाधान में करवाया गया खंड स्तरीय बाल संसद का गठन

Listen to this article

*देहात इंडिया संस्था के तत्वाधान में करवाया गया खंड स्तरीय बाल संसद का गठन*

*संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र*

मल्हीपुर/ श्रावस्ती -27 जुलाई 2024 को देहात इंडिया संस्था (सुसोखित सैशव) के द्वारा कंपोजिट विद्यालय मल्हीपुर खुर्द ब्लाक जमुनहा जनपद श्रावस्ती में बाल संसद का गठन किया गया बाल संसद के गठन के दौरान विभिन्न विद्यालयों से कंपोजिट विद्यालय कथरा माफी, कंपोजिट विद्यालय लालबोझा दरवेश गांव ,कंपोजिट विद्यालय सोनपुर कलां, कंपोजिट विद्यालय कोदिया गांव, व कंपोजिट विद्यालय सागर गांव, के बच्चों द्वारा चुनाव चिन्ह व बाल संसद के पदाधिकारी के पद प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ,रक्षा मंत्री, सूचना मंत्री, खेल मंत्री ,शिक्षा मंत्री, आदि पदों पर बच्चों द्वारा बैलट पेपर के माध्यम से अपना मत देकर बाल संसद का गठन किया गया जिसमें मुख्य रूप से रजनी (प्रधानमंत्री), विकास कुमार (उप प्रधानमंत्री), चंदा देवी (स्वास्थ्य मंत्री ),सुशील आर्य (उप स्वास्थ्य मंत्री), सरून (सूचना मंत्री), मोहम्मद आरिफ (उप सूचना मंत्री), सुमित कुमार( रक्षा मंत्री), शुभम कुमार( उप रक्षा मंत्री), छबिलाल (खेल मंत्री ),रजिया बानो (उप खेल मंत्री), संदीप कुमार( शिक्षा मंत्री) व किशन सिंह (उप शिक्षा मंत्री) के पद पर चुना गया जिस पर देहात इंडिया टीम द्वारा बाल अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए बाल संसद का गठन करवाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कंपोजिट विद्यालय मल्हीपुर खुर्द के प्रधानाध्यापक जगदंबा प्रसाद (सहायक अध्यापक) महेश कुमार ,राजेश कुमार रामरूप निषाद ,ओम प्रकाश (शिक्षामित्र ),सरिता मिश्रा (शिक्षामित्र )व ग्राम प्रधान रोहित कुमार गुप्ता, आंगनबाड़ी सुशील मिश्रा व देहात इंडिया टीम से श्रीपाल ,सरोज कुमार पटेल, सरोज देवी के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभा किया गया वह लंच पैकेट कराकर बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now