*देहात इंडिया संस्था के तत्वाधान में मनाया गया विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस*

Listen to this article

*देहात इंडिया संस्था के तत्वाधान में मनाया गया विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस*

संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र

आज दिनांक 30.7.2024 को देहात संस्था द्वारा संचालित सुरोखित सेशव कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया
सर्वप्रथमssb 42बी वाहनी के कमांडो श्री सुरेश जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को रावाना किया गया जमुनहा बाजार आदर्श इंटर कॉलेज ,दिलवा। प्राथमिक विद्यालय कलकलवा, कोदिया गाव ,गंगा भागड़, सागर गाव जानकी गाव संतालिया तक विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया और देहात इंडिया टीम द्वारा हिदायत दिया गया कि बच्चों को किसी अपरचित या अनजाने व्यक्ति के साथ ना भेजें साथ ही साथ पंपलेट वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से Se b से सुरेश कुमार ,अश्वनी कुमार,जमुनहा ,चौकी प्रभारी राम सजीवन निषाद ,थाना मल्हीपुर से बाल कल्याण अधिकारी शिवकुमार जी,AHTU टीम A 2 J से यूसुफ़ जी हंसराम व सर्जन एक्शन ऐड से मोहम्मद तारीक ,दिनेश कुमार,मीना देवी देहात इंडिया टीम श्रीपाल जी सरोज जी सरोज कुमार पटेल जी उपस्थित रहे

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now