*फाइलेरिया जागरूकता अभियान का किया गया शुभारंभ*
संवादाता मंजीत कुमार मिश्र
*जमदान/बहराइच* आज 10/8/2024 को स्वास्थ्य उपकेंद्र जमदान ,जानकी गांव होलिया में स्वास्थ्य विभाग एवं देहात इंडिया के तत्वाधान में फाइलेरिया जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया फाइलेरिया जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए एएनएम मंजू वर्मा ने सभी लोगों को डी .आई.सी टैबलेट एवं एल्बेंडाजोल टैबलेट के फायदे एवं उपयोग समझाएं वहां पर उपस्थित लोगों को दवाई भी खिलाई गई तथा साफ सफाई के बारे में भी बताया गया ए.एन.एम मंजू वर्मा द्वारा गांव के लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया की बरसात के मौसम में नाली व गड्ढे में पानी इकट्ठा न होने दे और शाम के समय संपूर्ण वस्त्र पहने सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें जो की होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके ।साथ-साथ टीका एवं प्रशव को बढ़ावा दिया गया तथा जन जागरूकता रैली भी निकाली गई ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान नाजमा बानो, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता ए. एन .एम मंजू वर्मा व आशा बहू लक्ष्मी सिंह, ललिता देवी, सोना देवी, होलिया ग्राम प्रधान नीरज मिश्रा,आशा शैल कुमारी, ममता मिश्रा व सरोज कुमार पटेल (cpw) देहात इंडिया टीम से मौजूद रहे
