बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया स्वंतत्रता दिवस समारोह

Listen to this article

बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया स्वंतत्रता दिवस समारोह

सुंदरी देवी – लेखराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र -छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

रिपोर्ट- दिनेश कुमार,पीलीभीत

पूरनपुर, पीलीभीत।
देश की आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों व परिषदीय स्कूलों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। हर तरफ आजादी के जश्न का माहौल दिखाई दिया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गांव, नगर ,गली, मोहल्ले कार्यालय व थाने तिरंगे से सजे हुए दिखाई दिये। जनपद के सभी विद्यालयों व कार्यालय व जनपद के सभी थानों में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। तिरंगे को सलामी दी गई। भीकमपुर बकेनिया ता. राजपुर अमृत विद्यालय में अध्यक्ष छोटेलाल द्वारा ध्वजारोहणकर किया गया। ध्वजारोहण कर देश की एकता बनाएं रखने की शपथ ली तिरंगे को सलामी दी। विद्यालय के प्रबंधक सियाराम राजपूत व अध्यापकों ने पहले से ही बड़ी मेहनत कर विद्यालय के छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई थी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं ने बड़े मनमोहक तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now