नेकी की दीवार संस्था ने गरीब को दिया जीने का सहारा, दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुएं,खाद्य सामग्री आदि की सहायता पहुंचाई ।
दो छोटी बच्चियों की पढ़ाई लिखाई के लिए पाठ्य सामग्री की भी व्यवस्था की।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
संस्था नेकी की दीवार ने आज सेवा और भलाई के कामों की श्रृंखला में एक और गरीब को सहारा देते हुए अपने नाम को चरितार्थ किया । गांव चांटफिरोजपुर में एक ग्रामीण और उसके परिवार को जो की बहुत ही गरीब है, जो रोजमर्रा के सामान की किल्लत के साथ जीवन बिता रहे हैं ।
उस गरीब परिवार को संस्था की तरफ से दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुएं,खाद्य सामग्री आदि की सहायता पहुंचाई ।
दो छोटी बच्चियों की पढ़ाई लिखाई के लिए पाठ्य सामग्री आदि की व्यवस्था की।
जिससे परिवार बहुत खुश हुआ ।संस्था ने उन्हें काम ,रोजगार दिलाने का आश्वासन भी दिया।संस्था के अध्यक्ष गुरमेल सिंह ने ऐसे ही सभी संस्था के सदस्यों से वंचित और गरीब लोगों की मदद करते रहने हेतु प्रेरित किया ।मदद करने वाले लोगों में संस्था के संरक्षक रामगोपाल,कपिल कक्कड़, केवल कृष्ण कक्कड़ अमनदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
