*पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और हत्या को लेकर चुप नहीं रहेगी अभाविप : शुभी सिंह*
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
*श्रावस्ती/भिनगा*-
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रावस्ती जिले के द्वारा पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में महिलाओं के साथ हो रहें दुष्कर्म और अत्याचार को लेकर विद्यार्थी परिषद की नगर सह मंत्री शुभी सिंह के नेतृत्व में वृहद रूप से अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज से ईदगाह चौराहे तक ममता बनर्जी का पुतला लेकर मार्च निकाला और चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूका गया। शुभी सिंह ने बताया जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं। सरकार अगर त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को फांसी नहीं देती हो तो विधार्थी परिषद पूरे देश में बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
जिसमें जिले प्रज्वल मिश्रा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, विराट शुक्ला जिला संयोजक, मनीष कसोधन प्रांत कार्यसमिति सदस्य, ऋषभ, शुधांशु, दीपक,कुंजमिश्र, मोहिनी, शिवानी, अंशू , अंशिका, निधी, ब्रजभूषण राजीव , चंदन राहुल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
