राजा टोडरमल स्मारक समिति की आकस्मिक बैठक हुई संपन्न
अफसाना खातून को लहरपुर महिला नगर अध्यक्ष के पद पर किया गया नियुक्त
सीतापुर
राजा टोडरमल स्मारक समिति ,एंव राजस्व सुरक्षा सेवादल ( RSSD ) की आवश्यक बैठक टोडरमल पार्क निकट जन सूचना केंद्र सीतापुर मे संपन्न की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा के द्वारा की गई l आकस्मिक बैठक में संस्थापक अध्यक्ष ने संस्था के बिस्तार पर चर्चा की । सभी पदाधिकारी को अपने-अपने पद की जिम्मेदारी निभाने की बात कही गई, राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवादल के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजयपुरी ने बैठक में एच एम एच विद्यालय की प्रबंधिका को लहरपुर महिला नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया । संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर अध्यक्ष महिला के नियुक्त पर हर्ष व्यक्त किया । और जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा ने कहा संगठन का विस्तार बहुत तेजी के साथ हो रहा है । हमे पूर्ण विश्वास है कि संगठन को आगे बढ़ाने में माहिती भूमिका निभाएंगी। सीतापुर जिले के लहरपुर के राजा गांव में जन्मे राजा टोडरमल ने भू पैमाई मे अपनी महती भूमिका निभाई थी। जो बहुत ही गौरव की बात है, उन्होंने संपूर्ण जीवन भू पैमाइश प्रणाली में लगा दिया। राजा टोडरमल संस्था जनहित के लिए निष्पक्ष रूप से पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करती है ,बैठक में टोडरमल स्मारक समिति के नगर प्रभारी खिलाड़ी शाह ,किसान एसोसिएशन जिला अध्यक्ष /मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव ,पत्रकार जितेन्द्र कुमार ,पत्रकार अवनीश कुमार, पत्रकार नीरज अवस्थी, अतुल तिवारी ,शादाब खान ,मोहम्मद इरफान ,मुजीब सीतापुरी, एडवोकेट अरुण कुमार राज,आनंद गुप्ता ,वीरेंद्र आर्य ,राजीव शुक्ला ,राजीव सक्सेना , तौफीक अंसारी ,अभय अवस्थी ,एच अफसाना खातून, विष्णुकांत शुक्ला ,सुरेंद्र कुमार,शादाब खान ,युसूफ अंसारी ,मिंटू ,सहित पदाधिकारी ने महिला जिला अध्यक्ष के नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया।
