*अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी जमुनहा के खिलाफ खोला मोर्चा*
*जमुनहा/श्रावस्ती*-जनपद श्रावस्ती के तहसील जमुनहा में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी जमुनहा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तहसील जमुनहा के अधिवक्ताओं का आरोप है की उपजिलाधिकारी जमुनहा बगैर सुनवाई के सारे मुकदमे ख़ारिज कर दे रहे हैं हमारी सभी फाइल बिना सुनवाई के ख़ारिज कर दे रहे हैं इसी कारण जनकल्याण के कोई कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इससे पहले भी इनके द्वारा ऐसे ही कार्य किए जा रहे थे तब जिलाधिकारी श्रावस्ती द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए सुलह करा दिया गया था लेकिन अब अधिवक्ताओं का कहना है की उप जिलाधिकारी जमुनहा को स्थानांतरित किया जाएगा तभी हम लोग पुनः न्यायिक कार्य पर वापस आएंगे अधिवक्ताओं ने जमुनहा तहसील के गेट पर धरना प्रदर्शन देकर उपजिलाधिकारी जमुनहा को स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं उन्होने उप जिलाधिकारी जमुनहा हटाओ ,अधिवक्ता एकता जिंदाबाद ,हमारी मांगे पूरी हो,उप जिलाधिकारी जमुनहा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
