सुंदरी देवी लेखराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस।
मनुष्य को अपनी जिंदगी बदलने का महत्वपूर्ण अंग शिक्षा है – उदय सिंह राजपूत
रिपोर्ट- दिनेश कुमार,पीलीभीत
बिलसंडा पीलीभीत।
निजी विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुंदरी देवी लेखराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकैनिया भीकमपुर बिलसंडा में बच्चें और स्टाफ ने बड़ी धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर एक निबंध प्रतियोगिता की जिसमे कक्षा10 प्रिया वर्मा ने प्रथम स्थान व कक्षा 8 की राधा राजपूत ने द्वितीय स्थान, कक्षा 9 के अरविंद राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक को स्नेह स्वरूप उपहार भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय के प्रिंसिपल उदय सिंह राजपूत ने शिक्षक दिवस के विषय पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को इतिहास से अवगत कराया और उन्होंने बताया कि आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय दान दिवस भी मनाया जाता है।
