जिलाधिकारी ने राधाकृष्ण पशु आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण

Listen to this article

जिलाधिकारी ने राधाकृष्ण पशु आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार, पीलीभीत

पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तहसील कलीनगर क्षेत्र के अन्तर्गत राधा कृष्ण पशु आश्रय स्थल ककरौआ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निराश्रित गोवंशों हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आसरा स्थल में 40 निराश्रित गौ वंशों को संरक्षित किया गया है। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सक को नियमित गौवंशों की देखरेख करने एवं कृत्रिम गर्भाधान बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने गोवंशों के ईयर टेगिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होने केयरटेकर के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
इस दौरान डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सक सहित अन्य उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now