*आर्यावर्त बैंक पर लगा धार्मिक झंडा बैंक कर्मी बने अनजान*
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
*हरदत्त नगर गिरंट/श्रावस्ती*
विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदत्तनगर ग्राम में स्थित आर्यावर्त बैंक के ऊपर कई दिनों से इस्लामिक झंडा लगा हुआ है जिसकी चर्चाएं चौक चौराहों पर हो रही हैं क्योंकि बैंक सार्वजनिक स्थल है जहां पर सभी जन समुदाय के लोग आते हैं और बैंक के ऊपर धार्मिक झंडा लगने से चर्चाएं जोरो पर हैं जबकि शाखा प्रबंधक हरदत्तनगर गिरंट आर्यावर्त बैंक में आकर कार्य करते हैं लेकिन ऐसे कलाकृतियों पर ध्यान नहीं देते और नजर अंदाज किए हुए हैं ग्रामीणों ने धार्मिक झंडा को बैंक से हटवाते हुए ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग शासन प्रशासन से किया है
