पूरनपुर में धूमधाम से निकाली गई गणपति विसर्जन शोभायात्रा
पूरनपुर पीलीभीत।
पूरनपुर नगर में गणेश उत्सव मण्डल द्वारा गणपति विसर्जन के अवसर पर धूमधाम से निकाली गयी शोभायात्रा जिसमें गणेश विसर्जन के लिए गणेश प्रतिमा को धनाराघाट विसर्जित किया गया जिसमें नगर के सभी प्रमुख जन शामिल हुए। गणेश चतुर्थी उत्सव के अवसर पर उत्सव बैंकट हॉल में स्थापित की गयी थी गणेश प्रतिमा। चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने शोभायात्रा में शामिल होकर यात्रा का स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
यात्रा में पूरनपुर गणेश उत्सव मण्डल प्रमुख पुनीत पाण्डेय, संजय गुप्ता, सतीश मराठा, अमोल मराठा, मनोज गुप्ता ‘सोना’, सौरभ पाण्डेय, विवेक तिवारी,गणेश मराठा, हरी मराठा, मिथुन मराठा, सुमित वर्मा व अन्य क़ई सम्मानित जन उपस्थित रहे।
