*खंड विकास अधिकारी जमुनहा को ग्राम पंचायत रानीसीर के ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर पंचायत सहायक को हटाए जाने की किया मांग*
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
*रानीसीर/जमुनहा* विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानी सीर के ग्रामीण ने अमिता देवी, कमलेश कुमार, कौशल कुमार वर्मा, बाबू शाह, दिनेश यादव ,महेंद्र प्रताप ,सुकई सिंह, प्रमोद यादव ,व अन्य ग्रामीणों न ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायक को हटाने की शासन प्रशासन से मांग किया है और आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत रानीसीर में कार्यरत पंचायत सहायक उषा देवी जिसकी शादी बेड़सरी ग्राम फतवापुर विकासखंड गिलौला जनपद श्रावस्ती में हुई है पंचायत सहायक उषा देवी अपने ससुराल में रहती हैं तथा ग्राम पंचायत में सचिवालय में कभी नहीं आती ससुराल में बैठे-बैठे तनख्वाह लेती हैं न्याय हित में मौका जांच करा कर एवं रिकवरी करवा कर पंचायत सहायक को हटाया जाना आवश्यक है जिससे ग्राम सभा का कार्य हो सके ग्रामीणों के माने पंचायत सहायक ग्राम पंचायत का मूल निवासी होना चाहिए जो उषा देवी काफी दिनों से विवाहिता हो गई है और अपने ससुराल में रह रही हैं इनके दो बच्चे भी हैं यह रानी सीर में नहीं निवास करती हैं और न ग्राम पंचायत का कोई कार्य करती हैं इस संबंध में उपरोक्त ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि इनको हटाकर नए पंचायत सहायक की नियुक्ति किया जाय।
