पॉक्सो कोर्ट श्रावस्ती से आरोपी अभियुक्त हुआ दोषमुक्त
_____________________________
पॉक्सो कोर्ट श्रावस्ती (पीठासीन अधिकारी अपर जिला जज निर्दोष कुमार)में विचारण हेतु लंबित सरकार बनाम अब्दुल समद,थाना भिनगा (श्रावस्ती),स्पेशल सेशन वाद संख्या ११/२०१५,अपराध संख्या 531/2015,धारा 363,366, 376आईपीसी,धारा 3/4 एवम 8पॉक्सो एक्ट के मामले की प्रभावी पैरवी कर रहे अभियुक्त के अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह(पूर्व अध्यक्ष मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन श्रावस्ती)ने बताया कि उक्त न्यायालय द्वारा अभियोजन और अभियुक्त पक्षों के तर्कों को सुनकर अभियुक्त अब्दुल समद को दोषमुक्त किए जाने का आदेश दिनांक 18 सितंबर 2024 को दिया गया।
