देहात इंडिया संस्था द्वारा कराया गया बाल संसद बच्चों का चुनाव

Listen to this article

*देहात इंडिया संस्था द्वारा कराया गया बाल संसद बच्चों का चुनाव*

*सोनपुर कलां/श्रावस्ती*-
आज दिनाक 19/9/2024 को
कंपोजिट विद्यालय सोनपुर कला
ब्लॉक जमुनहा जनपद श्रावस्ती
में देहात इंडिया संस्था द्वारा बाल संसद बच्चों का चुनाव कराया गया जिसमें प्रधानमंत्री अमन कुमार पाठक,उप प्रधानमंत्री विनीता, आर्या, रीना सिंह स्वास्थ्य मंत्री, असजद उप स्वास्थ्य मंत्री ,सेबू सूचना मंत्री ,महेनूर उप सूचना मंत्री ,शिवांशी रक्षा मंत्री ,दिशा उप रक्षामंत्री, शिवानी खेलमंत्री ,गुलबशा उप मंत्री ,राजिया शिक्षा मंत्री ,माधुरी उप शिक्षा मंत्री ,बाल संसद में आज बच्चे विजय हुए और अपने-अपने पदों का अपने अपने कार्यों का दायित्व निभाने का निर्णय लिया गया जिसमें देहात इंडिया टीम से श्रीपाल, सरोज कुमार पटेल, सरोज देवी व सारजन बर्मा
प्रधानाचार्य राम निवास वर्मा, सहायक अध्यापक गुरदीन चौधरी एवं गगन प्रकाश राजेश कुमार आबिदअली शाह शिक्षामित्र, ग्राम प्रधान संदीप कुमार आंगनवाड़ी अर्चना राम सरन पंचायत सहायक द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now