*बलरामपुर राज के पूर्व महाराजा की पुण्य तिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*

Listen to this article

*बलरामपुर राज के पूर्व महाराजा की पुण्य तिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*

संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र

*बलरामपुर*- आज दिनांक 19 सितम्बर को बलरामपुर राज के पूर्व महाराजा श्रीमन धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की छठी पुण्यतिथि पर नगरवासियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ऐसे जनप्रिय,न्यायप्रिय मनीषी महाराजा को याद करते हुए नगरवासियों ने नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। महाराजा श्रीमन जयेन्द्र प्रताप सिंह जी के निर्देशन में तथा डॉ राजीव रंजन की अगुवाई में नगर के चिकित्सालयों में फल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार वर्मा,डॉ ए के यादव,डॉ राकेश पाण्डेय,डॉ अवनीश दीक्षित,सुरेन्द्र दूबे, पूनम,एकता पाठक ,महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमन गौतम, डॉ सारिका, डॉ मेधावी सिंह व डॉ रशीद तथा मेमोरियल चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शारदा रंजन, डॉ ऋषि श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, जनमेजय सिंह व धर्मेश श्रीवास्तव आदि के साथ मरीजों को फल व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। मरीजों ने भी अपने पूर्व महाराजा को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now