*ग्राम पंचायत रानी सीर में सरकारी धन का बंदर बाट व विकास कार्य शून्य*
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
*चिरैया/जमुनहा* – विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानी सीर के गांव चिरैया मे ग्राम प्रधान द्वारा बिना कार्य कराए ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा पैसा निकाल कर बंदर बाट किया गया है इस संबंध में गांव के अमिता देवी, कमलेश कुमार वर्मा, बाबू शाह, कुलदीप कुमार, दिनेश यादव ,महेंद्र प्रताप, सुकई सिंह ,प्रमोद कुमार यादव, देवता , आदि ने ग्राम सचिव ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि बिना विकास कार्य किए हुए सरकारी धन का बंदर वाट किया गया है बाबू के घर से, रुद्र के घर तक नाली निर्माण कर्य, अनुमानित लागत राशि 1,70000 व ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थलों पर शोक्ता निर्माण 4 इंची दीवार उठाकर फर्जी भुगतान कर लिया गया है अनुमानित लागत 2लाख रु ग्राम पंचायत रानी सीर के मजरा बेगमपुर में कई जगह नाली मरम्मत के अनुमानित लागत राशि 14 लाख का भुगतान फर्जी तरीके से कर लिया गया चिरैया में तीन नाली का मरम्मत भुगतान राशि 250000 लाख कर लिए हैं जिस पर . कार्य ग्राम पंचायत में नहीं कराया गया उपरोक्त कार्य की जांच करा कर रिकवरी व उचित कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने किया है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जमुनहा को प्रार्थना पत्र देकर जांच करने की मांग किया है।
