मल्हीपुर चौराहे से भिनगा जाने वाली रोड पर सड़क कट जाने के कारण आवागमन बाधित

Listen to this article

*मल्हीपुर चौराहे से भिनगा जाने वाली रोड पर सड़क कट जाने के कारण आवागमन बाधित*

जमुनहा तहसील के अंतर्गत जमुनहा तहसील के निकट चौराहे मल्हीपुर से भिनगा मुख्यालय तक जाने वाली रोड टू लाइन राप्ती नदी में बाढ़ आने के कारण कट गई थी जो अभी तक नहीं बन पाई है और आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है इस संबंध में क्षेत्र के महेश मिश्रा ओम, खेमराज पाठक* प्रमोद कुमार गुप्ता* प्रहलाद सिंह* सुधीर सिंह* हीरालाल बाबूराम गुप्ता उमाशंकर शर्मा,

व क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक ने मांग किया है कि जिला अधिकारी श्रावस्ती से आई भीषण बाढ़ में कटान रोड को तत्काल प्रभाव से बनवाया जाए या तो उसे रोड के ऊपर पुल का निर्माण कराया जाए या डिप बनवाया जाए यदि आरसीसी डिप बन जाती है तो आवा गमन सुचारू रूप से चालू हो जाएगी इस इसलिए शासन प्रशासन से मांग किया है कि वीरपुर लोकिहा माधवपुर घाट तक लक्ष्मणपुर बैराज से दुर्गा पूर्व तक बंधे का निर्माण कराया जाए या कई जगह पर ठोकर बनवाए जाएं जिससे माधवपुर पुल की सुरक्षा हो सके और अन्य गांव कटान से मुक्ति हो सके इस संबंध में क्षेत्र वासियों ने शासन से मांग किया है

और क्षेत्र के ग्रामीण ने कहा है कि पानी काम हो जाने पर पानी रोकने की व्यवस्था कराया जाए तो आने वाले समय में बाढ़ का प्रकोप कम हो जाएगा और पानी नहीं आ पाएगा जिससे राप्ती नदी के तट पर बसे गांव की समस्या दूर हो जाएगी और आवा गमन सुचारू रूप से चालू हो जाएगा

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now