- नाराज ग्रामीणों ने जिम्मेदारों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, सड़क व नाली बनवाने की मांग
रिपोर्ट-दिनेश कुमार,पीलीभीत
पूरनपुर (पीलीभीत)।
पूरनपुर विकास खंड क्षेत्र के तकिया दीनारपुर के मजरा गौटिया में बरसात के दिनों में कच्ची सड़क पर पानी भर जाने से लोगों के वाहन निकलना मुश्किल हो जाता है। जिससे वाहनों को मार्ग पर खड़ा करना पड़ता है। ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। गांव के विनोद सिंह ने बताया कि जन पोर्टल पर सड़क बनवाने को लेकर शिकायत की गई थी, तभी रोजगार सेवक कार्ययोजना में आपकी सड़क पड़ी है अगस्त तक आपकी सड़क बनवा दी जाएगी। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक पर सड़क निर्माण कराने का झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में विनोद सिंह, प्रीतम सिंह, रामऔतार, जीवन सिंह, चंद्रकली देवी, रामवती देवी, सीमा देवी, कुसुमा देवी, तारावती, रूपवती देवी, विमला देवी आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।
