जनपद बहराइच के विकासखंड जरवल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेतीहाता के कोटेदार नन्हेंलाल यादव जी द्वारा दबंगई दिखाते है

Listen to this article

जनपद बहराइच के विकासखंड जरवल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेतीहाता के कोटेदार नन्हेंलाल यादव जी द्वारा दबंगई दिखाते हुए सरकारी राशन का सही वितरण नहीं किया जा रहा है इस संबंध में जब ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जाकर श्रीमान उप जिला अधिकारी कैसरगंज को शिकायत किया कोटेदार नन्हे लाल यादव ने कई ग्रामीणों को धमकाया एवं जान से मारने की धमकी दिया कुछ लोगों से नन्हेंलालयादव के पुत्र ने गाली गलौज भी किया नन्हेंलालयादव जी गांव में कहते कि मेरा बेटा आपूर्ति निरीक्षक जरवल की गाड़ी चलाता है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मैं जैसे चाहूं वैसे राशन वितरण करूंगा रेती हाता ग्राम सभा की ग्रामीणों से बात करने पर पता चला है कि नन्हेंलाल यादव जो की रेती हाता के कोटेदार हैं यह अंतोदय राशन कार्ड धारक को हमेशा मात्रा 25 किलो अनाज देते हैं एवं पात्र गृहस्थी के प्रत्येक यूनिट पर मात्र 4 किलो राशन देते हैं इन सब बातों से ऐसा लगता है कि नन्हेंलालयादव कोटेदार बहुत भारी मात्रा में कई महीनो से अनियमितता कर रहे हैं और उनका कोई ऊपर से शरण दे रखा है इसीलिए इनका मन बढ़आ हुआ है ग्रामीणों का उप जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि मामले की जांच करवरकर तत्काल प्रभाव से इनका कोटा सस्पेंड कर किसी अन्य कोटेदार के साथ हमारा कोटा अटैच करने की कृपा करें एवं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें बहराइच जरवल विकासखंड ब्यूरो रिपोर्ट

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now