आइलेट्स संचालक ने इंग्लैंड भेजने के नाम पर की लाखों की ठगी, मुख्यमंत्री से की शिकायत
पूरनपुर पीलीभीत।
खुटार थाना क्षेत्र के गांव विजौरा विजौरिया निवासी गुरसेवक सिंह पुत्र जगदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया। कि उसको इंग्लैंड जाना था इस संबंध में उसने पूरनपुर सुपर मार्केट में संचालित आइलेट्स संचालक से मिला। इस पर संचालक ने उसको इग्लैंड भेजने के नाम पर चार लाख 36 हजार 748 रुपए व पासपोर्ट दस्तावेज जमा कर लिए। पिछले एक साल से टालमटोल कर रहा है और रुपए बापस मांगने पर गाली गलौज कर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
