अमरैया कलां कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों निकाली गई जागरूकता रैली

Listen to this article

अमरैया कलां कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों निकाली गई जागरूकता रैली

पूरनपुर पीलीभीत-
स्कूली बच्चों द्वारा जागरुकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर जनपद सहित पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के अन्तर्गत संचारी रोगों से बचने के जागरूक किया जा रहा है। संचारी रोगों का मानव जीवन पर सीधा प्रभाव दिखाई दे रहा है। जिससे मानव जीवन प्रभावित हो रहा है। स्वच्छता व साफ सफाई के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम संभव है। घर-परिवार व आसपास में स्वच्छता रखनी चाहिए। विभिन्न प्रकार से संचारी रोगों पर काबू पाया जा सकता है। संचारी रोगों से बचाव के लिए स्कूली बच्चों ने जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। जागरूकता अभियान रैली में कम्पोजिट विद्यालय अमरैया कलां के स्कूली बच्चों के साथ इंचार्ज अध्यापक अवधेश कुमार, उमाशंकर सहायक अध्यापक, शालिनी, कपिल पाण्डेय, कंचन देवी कुशवाह, इरशाद खान आदि उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now