सचिव सुरेश वर्मा ने टडोला में चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री आवास व अन्य योजनाओं की ग्रामीणों को दी जानकारी

Listen to this article

सचिव सुरेश वर्मा ने टडोला में चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री आवास व अन्य योजनाओं की ग्रामीणों को दी जानकारी

रिपोर्ट- दिनेश कुमार,पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत।
पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत टडोला पंचायत भवन में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे पंचायत सचिव सुरेश वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, पेंशन, मनरेगा,ग्राम निधि अंतर्गत कार्यों को पड़कर सुनाया व जानकारी दी, वही स्वच्छता पखवाड़ा संचारी रोग इंडियामार्का हैंडपंप के पानी का ही प्रयोग करें, चौपाल में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किस श्रेणी के लोग ले सकेंगे और किस श्रेणी के लोग इस योजना से बाहर हो जाएंगे उन्होंने बताया कि जिसके घर पर चार पहिया वाहन है वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा या किसी का घर अगर एक कमरा भी पक्का बना है तो वह भी इस योजना के बाहर हो जाएगा, इसी तरह से कई अन्य प्रकार की जानकारियां दी और योजना के बारे में ग्रामीणों को बारीकी से समझाया, इस दौरान पंचायत सचिव सुरेश वर्मा, ग्राम प्रधान सूरज बानो, पंचायत सहायक मालती देवी, विनोद कुमारी आंगनबाड़ी, सफाई कर्मचारी दामोदर सहित करीब सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण चौपाल में उपस्थित रहे

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now