धान दिखाने के चक्कर में महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस से शिकायत
गजरौला पीलीभीत ।
पार्वती पत्नी विनोद कुमार निवासी मोहल्ला सुनगढ़ी गौटिया पीलीभीत रविवार को पीलीभीत सब्जी मण्डी गई थी वहां से आते समय एक टुकटुक पर बैठ गई। टुकटुक चालक बोला आप कौन से मोहल्ले में रहती हो तभी अपना मोहल्ला बताया फिर टुकटुक चालक बोला मेरे पास मंसूरी धान हैं कोई ले तो बता देना मैंने कहा मैं लें लूंगी। मुझे जरूरत है। तभी उसने गुडासे मेरा मोबाइइलল नम्बर ले लिया और उसने अपने नम्बर 7818059815 से बात कई बार की और उसने अपना नाम संजीव कुमार पुत्र अनोखे लाल निवासी ग्राम सराय सुन्दर थाना गजरौला बताया। तभी मंगलवार को फोन पर कहा कि धान कलीनगर में मेरे दूसरे घर पर हैं जो कलीनगर में है। चलो में अपने टुकटुक से ले आऊंगा तभी में कल्यानपुर नहर से उसके साथ टुकटुक पर बैठ गई तभी वह अपने साथ लाये कोल्ड ड्रिंक को उसने मुझे रास्ते में पिलाया कुछ समय बाद मुझे नशा होने लगा। फिर मुझे काफी समय तक इधर-उधर घुमाता रहा इसी बीच मुझे काफी नशा हो गया और मैं बेहोश हो गई। अब टुकटुक चालक संजीव कुमार व उसके एक अज्ञात साथी ने माघौटांडा बड़ी नहर पर मुझे ले गया तभी वहां मुझे कुछ कुछ होश आने लगा उक्त टुकटुक चालक मेरे साथ दुष्कर्म कर रहा था। अज्ञात साथी मेरे दोनों हाथ पकड़े हुये था। फिर एक कोल्ड ड्रिंक टुकटुक चालाक ने जबरदस्ती पिला दिया जिससे मैं बेहोश हो गई और उक्त टुकटुट चालक गौहनियां फाटक पर छोड़ गये। होश आने पर मेंने अपने पति को फोन किया तो वह आकर मुझे ले गये मेंने उनको सारी बात बताई तो वह मुझे साथ लेकर माघौटांडा कोतवाली गये और वहां पर जहां तहरीर लिखने को कहा परन्तु थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। मजबूर होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया।
