ब्यूरो चीफ श्रावस्ती बाबूराम पाठक
गाँधी जयन्ती पर आर0 टी 0आई 0के प्रभारी ने गाँधी जी के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर याद किया
जमुनहा विकासखंड के अंतर्गत आई टीआई के प्रभारी राजपाल सिंह के द्वारा गाँधी जी के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें याद किया ।
और गांधी जी के आदर्श से प्रेरणा लेने की जरूरत है, व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाया गया । आई टी आई प्रभारी राजपाल सिंह ने बिधालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया । इस मौके पर प्रभारी ने कहा प्रदेश सरकार को शराब बंद करना चहिये युवक का भाभिष्य बर बाद न हो तथ पूर्ण रुप शरब को बंद करने कि मांग सरकार से किया । तथा गांधी जी राष्ट्रपिता ने स्वदेशी अपनाओ का नारा गांधी जी का सपना था कि भारत देश विदेशों की तरह बने और हमे गांधी जी के सपनो को पूरा करना है ।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रीति वर्मा, शिवम यादव, व अन्य शिक्षक विद्यालय के बच्चे पी आर डी के जवान मौजूद रहे ।
