ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर वृंदावन लगाया गया था जिसे गांव के दबंगों ने जोत करके लगे हुए पेड़ को तोड़कर नष्ट कर दिया

Listen to this article

*ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर वृंदावन लगाया गया था जिसे गांव के दबंगों ने जोत करके लगे हुए पेड़ को तोड़कर नष्ट कर दिया*

विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनवरिया भोजा ग्राम प्रधान सलमा ने वृंदावन सरकारी जमीन गटा सं 1,72 पर लगवाया था जो चारों तरफ से तार लगा हुआ था गेट भी बना था और उसमें बड़े-बड़े सागवान के पेड़ आम, अमरूद, शीशम, कटहल, अवला ,नींबू ,जामुन, फलदर वृक्ष लगे हुए थे जिसको रात में दबंगों अली अहमद,फैय्याज, जानमोहम्द, रहीश आदि द्वारा जबरन कब्जा करके गेट को तोड़कर के अंदर घुस ट्रैक्टर ले जाकर पौधों को नष्ट कर दिया है इस संबंध में ग्राम प्रधान ने दबंग के खिलाफ उप जिला अधिकारी जमुनहा को प्रार्थना पत्र देकर उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग किया है

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now