*गौ रक्षकों ने किया पुलिस टीम को सम्मानित।*
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
*धौरहरा खीरी।*
तराई क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह से गैर जनपदीय गौ तस्करों की आमद से हों रही घटनाओं से पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार रात को एक मुठभेड़ में दो गौ तस्कर,एक चार पहिया वाहन व दो कुंतल गौ मांस बरामद होने के चलते गौ रक्षकों द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।
एक सप्ताह से तराई क्षेत्र के थाना क्षेत्र पढ़ुआ धौरहरा व खमरिया क्षेत्रो में पालतू बैलों को चोरी कर काटने व मांस लेकर फरार होने के बाद हरकत में आए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्राइम ब्रांच खीरी क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह,इंस्पेक्टर खमरिया विवेक कुमार उपाध्याय व इंस्पेक्टर धौरहरा सुरेश कुमार मिश्रा को गौ रक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर गौरक्षक रिंकू पाण्डेय,शिवम पाण्डेय, गफ्फार चौधरी, प्रहलाद चौहान, देशराज चौहान, राम जी तिवारी, अतुल वर्मा,आदर्श निगम, जितेन्द्र यादव आदि गौरक्षक मौजूद रहे।
