*विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत सरजू नहर खंड 4 के नहर के पूरब तरफ पटरी पूर्ण रूप से कट गई है जिसको क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नहर की पटरी बनवाने की किया मांग*।
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
*मल्हीपुर/श्रावस्ती*
बाबागंज से मल्हीपुर मार्ग पर सायफन पुल से सरजू नहर राप्ती बैराज तक पूरब तरफ की पटरी बरसात के कारण कट कर खराब हो गई है
नहर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के लापरवाही के चलते जिस पर अभी तक मिट्टी से नहीं भरा गया है नहर चालू है कभी भी नहर काट कर पानी नहर से बाहर आ सकता है तथा नहर विभाग के लापरवाही के चलते नहर की पटरी नहीं बनाई गई है और बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिस पर कोई पर आना जना नहीं हो सकता है और कभी भी नहर कट जाने के कारण इलाके में खड़ी फसल का नुकसान हो सकता है तथा क्षेत्र के ग्रामीणों ने सिचाई बिभाग के अधिकारियों के लपरवाही के चलते कानी बोझी तक नहर के पूर्व तरफ की पटरी बनवाने की मांग किया है
