ब्रेकिंग पीलीभीत
ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक
भारतीय किसान यूनियन भानु का ललौरी खेड़ा में शोषण के खिलाफ एक दिवसीय आन्दोलन।
आज दिनांक07/9/2024दिन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानु की ब्लाक स्तरीय मासिक पंचायत ब्लाक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार की अध्यक्षता ललौरी खेड़ा ब्लाक परिसर में आयोजित हुई पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजन लाल क्रोधी ने कहा कि ललौरी खेड़ा ब्लाक में भारी शोषण हो रहा है किसान मजदूर परेशान है । पंचायत को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री मो. अहमद ने कहा कि पूर्व में दिए गए ज्ञापनो का फर्जी निस्तारण किया जाता है किसानों मजदूरों की समस्याओं को अनदेखा किया जाता है, पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष पीलीभीत नंद किशोर राठौर ने कहा दिनांक 10/9/2024 दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानु अपने समस्त किसान भाइयों एवं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर राष्ट्रीय पंचायत में लखनऊ को रवाना होगी। पंचायत के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को पीलीभीत के किसानों पर शासन प्रशासन के लगातार अत्याचार से अवगत कराया जायेगा, पंचायत को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राजपूत ने कहा कि ललौरी खेड़ा ब्लाक में मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र परिवारों को रिश्वत में मोटी रकम न मिलने से उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाता पात्र परिवारों को आवास का लाभ नही मिल पा रहा है, पंचायत को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार ललौरी खेड़ा ने कहा कि ललौरी खेड़ा ब्लाक में आवारा पशुओं के आतंक से दर्जनों किसानो को जान गंवानी पड़ती है प्रशासन मूक दर्शक वना तमाशा देखने का कार्य करता है पंचायत में उपस्थित निर्मल मौर्य, रेशमा वर्मा, प्रेमशंकर वर्मा, राम बहादुर,वेनी राम, परमानंद मौर्य,मंगली मौर्य शिशुपाल, राम प्रसाद,मिढई लाल, सुरेश, रोहन लाल, रामचंद्र, सेवाराम, ओमप्रकाश शिवचरण लाल राजपूत ओमप्रकाश राजपूत ओमकार, तेजपाल, रमेश चंद्र, गोमती देवी, रिंकी देवी, कलावती चमेली देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे
