एस. एस. बी वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समवाय में जवानों को योग कराया गया

Listen to this article

प्रेस विज्ञप्ति,

*विषय: एस. एस. बी वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समवाय में जवानों को योग कराया गया*

आज दिनांक 18.10.24 को श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के दिशा निर्देशन में वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समवायों में जवानों के लिए योग सत्र का आयोजन किया गया । इस योग सत्र का उद्देश्य जवानों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करना और उन्हें तनावमुक्त वातावरण प्रदान करना था ।

इस योग सत्र में जवानों को प्राणायाम, ध्यान और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया, जिससे उनकी शारीरिक क्षमता और मानसिक स्थिरता में वृद्धि हो सके। कमांडेंट महोदय ने जवानों को नियमित योगाभ्यास के महत्व के बारे में भी अवगत कराया और कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मन और आत्मा को भी शांति और संतुलन प्रदान करता है । उन्होंने कहा कि जवानों का कार्य बहुत चुनौतीपूर्ण और जिम्मेदारी भरा होता है, जिसके कारण उनमें शारीरिक और मानसिक थकान होना स्वाभाविक है । ऐसे में योग एक उत्तम उपाय है जो उन्हें पुनः ऊर्जावान और सशक्त बनाने में सहायक होता है ।  इस प्रकार के योग सत्रों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि जवानों का स्वास्थ्य और कार्यक्षमता बनी रहे और वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी क्षमता के साथ कर सकें ।

इस दौरान निरीक्षक जिया लाल, मान बहादुर गुरुंग, चंद्रसेन कुमार व अन्य जवान शामिल रहे ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now