पुलिस मुठभेड़ में इनामिया अपराधी को लगी गोली गिरफ्तार

Listen to this article

*पुलिस मुठभेड़ में इनामिया अपराधी को लगी गोली गिरफ्तार*

*तमंचा जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद*

श्रावस्ती प्रभारी निरीक्षक भिनगा भानु प्रताप सिंह मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान सर्विलान्स सेल प्रभारी उ0नि0 नितिन यादव मय टीम मिले, पुलिस टीम की आपस बातचीत के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक इनामिया अपराधी जिसे बलरामपुर की पुलिस तलाश कर रही है आज मोटरसाइकिल से अंटा तिराहे से होकर जनकीनगर जाने वाले रास्ते पर अभी जाने वाला है मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस द्वारा अंटा तिराहे से जानकी नगर जाने वाले कच्चे रास्ते पर कुछ दूर बाद अंटा तिराहे की तरफ से एक मोटरसाइकिल के आने की रोशनी दिखायी दिया जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक पुलिस वालों को अचानक देख कर मोटरसाइकिल को मोड़ कर भागना चाहा जिससे मोटरसाइकिल गिर गयी पुलिस वाले जैसे ही उसकी तरफ बढे तो वह व्यक्ति उठ कर जंगल के अन्दर की तरफ भागने लगा जिसपर पुलिस वालो द्वारा उसे रुकने के लिए कहा गया तो वह व्यक्ति पुलिस वालो को जान से मारने की नियति से अपने तमंचे से फायर कर दिया जो प्रभारी निरीक्षक भिनगा भानु प्रताप सिंह के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में बायी तरफ छूते हुए निकल गयी इस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक लाल रंग की मोटरसाइकिल जिसका चेंचिस नम्बर MD2A11CY3LPG58252 बरामद हुई। पूछताछ पर उक्त अभियुक्त नें अपना नाम सोनू उर्फ ननके पुत्र मेवा लाल निवासी खटिकनपुरवा इन्सपेक्टरपुरवा मौजा पूरे दीनामगढ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती बताया और बताया कि कुछ दिन पहले जनपद बलरामपुर में थाना क्षेत्र महराजगंज तराई अन्तर्गत भेड़ चोरी किया था जिसमें बलरामपुर की पुलिस उसकी तलास कर रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ ननके पर पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा 50,000/- रूपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था तथा इसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास,चोरी,पशु चोरी, आर्म्स एक्ट आदि अन्य अपराधों के लगभग जनपद गोंडा में 08,बलरामपुर में 04,बहराइच में 05 तथा श्रावस्ती में 05 मुकदमें दर्ज हैं । उपरोक्त थाना इकौना का हिस्ट्रीसीटर अपराधी है तथा जनपद गोण्डा व बहराइच मे गैंगस्टर एक्ट का वांछित भी है। अभियुक्त के पास से बरामदगी के आधार पर थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 415/2024 धारा 109 BNS व 3/25 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now