सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा वरती क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन व नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।
नवाबगंज बहराइच सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा वरती क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन व नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम चलाया गया।भारत नेपाल सीमा पर स्थित संतलिया एस एस बी 42 वाहिनी ने कमांडेंट 42 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गंगा सिंह उदावत के दिशा निर्देश में बीओपी चौकी संतलिया के सहायक निरीक्षक कुमार ऋतुराज व रामसमुझ यादव, रजनीश कुमार, अनिल कुमार ,ठाकुर वेदव्रत दत्त ने सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा का कार्यक्रम ग्राम पंचायत गुलरिया में ग्राम प्रधान राम प्रसाद आर्य, शिवम शर्मा ,अनूप शर्मा, नरेंद्र यादव, पवन कुमार यादव, बृजेश यादव, शमशेर अली ,रोहित आर्य, आदि ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन व नशा मुक्ति अभियान में चढ़कर हिस्सा लिया।
उपस्थित ग्रामीणों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई। तथा स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए गांवों में साफ सफाई के लिए आह्वान किया गया।