*बच्चों के द्वारा पटाका दागते समय फूस के मकान मे लगी आग* ।
*जल कर राख*
जमुनहा श्रावस्ती/ विकास खण्ड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा के मजरा रमवा पुर में राम विलास पुत्र कोलाई के फूस के घर मे नाबालिक बच्चों के द्वारा पटाका दाकते समय आग लग गई जिसमें रखा एक साईकिल, चारा मशीन, चारपाई व गेहूं आदि जल गए ।
ग्रामीणों के अर्थक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया । इस सम्बंध में नायाब तहसील दार जमुनहा शुभम तिवारी को सूचना मिलने पर राजस्व निरीक्षक व क्षेत्र लेखपाल को निर्देशित किया कि मौके पर पहुच कर घटना की जाँच करें ।
