सुचारू रुप से चल रही नर्सिंग व पैरामेडिकल की परीक्षाएं

Listen to this article

सुचारू रुप से चल रही नर्सिंग व पैरामेडिकल की परीक्षाएं

बहराइच। उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के द्वारा आयोजित परीक्षा डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सबलापुर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं हो रही है।

शनिवार को एसकेएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस कालेज सबलापुर में एएनएम, जीएनएम व पैरामेडिकल पाठ्यक्रम की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है। प्राचार्य प्रोफेसर हरीश नागर ने बताया कि 15 अक्टूबर से एएनएम, जीएनएम व पमेडिकल पाठ्यक्रम की परीक्षाएं शुरू होनी थी लेकिन महसी के महाराजगंज में हुई हिंसा के चलते इंटरनेट सेवाएं बंद हो गई थी इसीलिए उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी की ओर से बहराइच जिले की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। जो कि 25 अक्टूबर से एएनएम, जीएनएम व पैरामेडिकल की परीक्षा शुरू हो गई,जो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं कराई जा रही है। परीक्षाएं दो पालियों में हो रही है। परीक्षा सहायक आलोक शुक्ल, फूलचंद्र डावरिया, कृष्ण गोपाल,आंचल सिंह,फरहत खान,लवीशा, सुषमा गिरी, दीक्षा वर्मा ,सौम्या सिंह, ईशा वर्मा मौजूद रहें।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now