खाद की कालाबाजारी में सहकारी सचिव निलम्बित

Listen to this article

*खाद की कालाबाजारी में सहकारी सचिव निलम्बित*

संपादक रुद्र नारायन तिवारी

*जिलाधिकारी ने खाद क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण*

श्रावस्ती,जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिलकपुर में स्थापित साधन सहकारी समिति (खाद क्रय केन्द्र) औचक निरीक्षण कर चल रही उर्वरक विक्रय का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने खाद लेने आये किसानों से बात कर जानकारी ली और उनका कुशलक्षेम भी जाना। निरीक्षण के दौरान ही ज्ञात हुआ कि सहकारी सचिव रवि कुमार द्वारा किसानों को मनमाने तरीके से खाद बेचकर कालाबाजारी की जा रही थी एवं पंजिका पर भी गलत स्टाक अंकित किया जा रहा था। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम मनिकापुर से आये किसान राजेन्द्र प्रसाद वर्मा से पूछा तो ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा कुल 02 बोरे डी0ए0पी0 खरीदी गई है, जिसका मूल्य 2700 दिया गया है। खाद क्रय की आनलाइन पर्ची निकलवाकर स्टाक पंजिका से मिलान करने पर ज्ञात हुआ कि 02 बोरी खाद के अतिरिक्त 01 बोरी खाद अधिक अंकित है, जिसकी जानकारी किसान को नही दी गई तथा किसानों से पंजिका पर हस्ताक्षर भी कराया जा रहा है, जिसकी पर्ची किसानों को नहीं दी जा रही थी। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सहकारी सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु एआर को-आपरेटिव के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने किसानों से बात कर उन्हें खाद क्रय करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। उन्होने किसानों से अपील किया कि यदि कहीं भी उनके क्षेत्र मे अवैध रूप से खाद की बिक्री की जा रही है, तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें, जिससे समय रहते कार्यवाही की जा सके और किसानों को उचित मूल्य पर खाद मुहैया करायी जा सके।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now