*सशस्त्र सीमा बल ने किया सैनिक सम्मेलन का आयोजन*
संपादक रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
श्रावस्ती रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा की अध्यक्षता में वाहिनी मुख्यालय भिनगा में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया ।सम्मेलन का प्रारंभ सशस्त्र सीमा बल शीर्षक गीत के साथ हुआ, जिसके बाद कमांडेंट ने उपस्थित सभी अधिकारियों और जवानों का हार्दिक अभिनंदन किया और सम्मेलन की कार्यवाही में सबसे पहले कमांडेंट व द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा उप निरीक्षक (मंत्रालयिक) राकेश कुमार की निरीक्षक (मंत्रालयिक) के पद पर पद्दोन्नति की गई और इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राकेश कुमार को बधाई दी और उनके नए पद पर उत्कृष्ट कार्य करने की शुभकामनाएं दी इसके बाद कमान्डेंट ने सीमा चौकियों से आए सीमा चौकी प्रभारियों और जवानों की समस्याओं को सुना और उनके निवारण के लिए निर्देश दिए । उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर ड्यूटी के दौरान सभी जवानों को सतर्क रहने, सीमा पार आने-जाने वाले नागरिकों के पहचान पत्र की जाँच और वाहनों की सघनता से तलाशी करने के निर्देश दिए एवं सीमा पार आने-जाने वाले नेपाली और भारतीय नागरिकों से विनम्रता और शालीनता का व्यवहार करने की सलाह दी । जवानों को बल में अनुशासन बनाए रखने, अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाने और सीमा पर सजग रहने के निर्देश दिए । इसके अलावा जवानों को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन शारीरिक अभ्यास और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया । साइबर सुरक्षा के बारे में भी बताया गया एवं मोटा अनाज के खाने के फायदे बताये व उसको मेस में प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया एवं सभी जवानो को नेपाली भाषा सीखने के बारे में भी बताया क्योंकि नेपाल सीमा पर ड्यूटी के दौरान नेपाली नागरिको से बात-चीत करने में सहायता मिलेगी | अंत में राष्ट्रगान एवं सूक्ष्म जलपान के साथ सैनिक सम्मेलन का समापन किया गया |
