जमुनहा/ श्रावस्ती -खबर विकासखंड जमुनहा के ग्राम पंचायत सागर गांव से है जहां पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खुलेआम पराली जलाई जा रही है शासन द्वारा पराली जलाए जाने को लेकर निर्देश दिए जाने के बाद लोग पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं शासन के निर्देश का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार का कोई हिचक नहीं है और श्रावस्ती प्रशासन एकदम नजरअंदाज किए हुए बैठा है उनके कान में जू तक नहीं रेंगता जनता चाहे रहे या मर जाए खाली इनको अपनी तनख्वाह से मतलब है खुलेआम पराली जलाने वाले लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है श्रावस्ती कि प्रशासन अगर कार्यवाही करने भी जाती है तो वहां सांठ गांठ करके मामले को दबा देती है खबर लिखे जाने के बाद देखते हैं आगे क्या करती है श्रावस्ती प्रशासन पराली जलाने वालों का
कहना है कि कि प्रशासन में मेरे आदमी बैठे हुए हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और वह खुलेआम सरकार द्वारा दिए गए निर्देश की धज्जियां उड़ा रहे हैं और पराली जला रहे। और श्रावस्ती प्रशासन मौन है।
