डीएम व एसपी ने प्राथमिक विद्यालय नत्थापुरवा का किया निरीक्षण

Listen to this article

डीएम व एसपी ने प्राथमिक विद्यालय नत्थापुरवा का किया निरीक्षण

रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट

चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

श्रावस्ती,मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने विकास खण्ड इकौना स्थित प्राथमिक विद्यालय नत्थापुरवा का निरीक्षण कर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने सम्बन्धित बी0एल0ओ0 से चल रहे पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली तथा बी0एल0ओ0 को बेहतर ढंग से कार्य करके शुद्ध मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ उन्होने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया कि प्राप्त फार्म-6, 7 व 8 को भरवाकर साथ ही आनलाइन पंजीकरण भी अवश्य कराये।जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित नागरिकों से अपील किया है कि ऐसे अर्ह युवा जो 01.01.2025 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे है अथवा पूर्ण कर चुके हैं और उनका नाम आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची में अभी तक दर्ज नहीं है, वे फार्म-6 भरकर पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड, अभिभावक के मतदाता फोटो पत्र की छाया प्रति के साथ सम्बन्धित बूथ पर जमा करके मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है। विशेष अभियान की निर्धारित तिथियों में से 24 नवम्बर, 2024 (रविवार) शेष है, इसलिए अभी भी छूटे हुए अर्ह नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now