*भैंस चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे*
संपादक रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
श्रावस्ती ग्राम शिवाजोत थाना इकौना जनपद श्रावस्ती में मुकदमा वादी ने 12 नवंबर 24
तहरीर प्रस्तुत किया कि उसकी भैंस व पड़िया को विपक्षीगण 1. जानकी प्रसाद मौर्या पुत्र बीरबल 2. प्रमोद कुमार पुत्र ननकू यादव साकिनान मुरावन पुरवा दा0 अकबर पुर व 3. दुःखी राम उर्फ खुशी राम पुत्र बडकऊ ग्राम गोलउतपुर मौजा सेमरी चकपिहानी थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती द्वारा समय करीब 06.00 बजे शाम को चोरी कर लिये थे। दिनांक 19.11.2024 को पिकअप गाड़ी नं0 UP46T4388 से लाद कर बहराइच की तरफ ले जाते समय वादी मुकदमा के रिश्तेदारो द्वारा गाड़ी का पीछा कर दिकौली मोड़ थाना सोनवा पर जब रोके गये तो विपक्षीगण उपरोक्त गाड़ी छोड़ कर भाग गये थे तथा मौके पर सोनवा पुलिस व थाना इकौना की पुलिस भी पहुची थी और मौके पर बरामद भैस व पड़िया को वादी मुकदमा को मुन्ना लाल शुक्ल को सुपुर्द किया गया था तथा पिकअप को थाना इकौना पुलिस द्वारा थाने पर लाया गया था। वादी मुकदमा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्त खुशी राम पुत्र बडकऊ उर्फ लक्ष्मन निवासी ग्राम गोलवतपुर दाखिला सेमरी चकपिहानी थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
