*पुलिस लाइन सहित समस्त थाना/चौकियों पर मनाया गया पुलिस झण्डा दिवस*
संपादक रुद्र नारायन की रिपोर्ट
*पुलिस ध्वज हम सभी के गौरवशाली अतीत का जीवंत प्रतीक-एसपी*
श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया नें रिजर्व पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वजारोहण किया व पुलिस कर्मचारियों को पुलिस फ्लैग लगाया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस अधि0/कर्मियों को श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का संबोधन पढ़कर सुनाया विदित है कि आज के ही दिन 23 नवम्बर 1952 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पी0ए0सी0 को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। पुलिस ध्वज हम सभी के गौरवशाली अतीत का जीवंत प्रतीक है। पुलिस विभाग के प्रति निष्ठावान हमारे वीर साथियों की अहर्निश जन-सेवा, कर्तव्यपरायणता, पराक्रम, शौर्य तथा आत्म बलिदान की अनगिनत गाथाओं के पश्चात ही ये ऐतिहासिक और गौरवमयी उपलब्धि के परिणामस्वरूप उत्तरप्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्राप्त हुआ था।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भिनगा सन्तोष कुमार , क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार व काफी संख्या में अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त सभी थाना/चौकी पर संबंधित थाना/चौकी प्रभारी द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित सभी कर्मचारियों की वर्दी की बायीं जेब पर ध्वज प्रतीक लगाया गया।
