*उच्च प्राथमिक विद्यालय उड़लहवा सेहरिया में मनाया गया संविधान दिवस*
संवाददाता- मंजीत कुमार मिश्र
।
*जमुनहा* -ग्राम प्रधान रहीश खां की अध्यक्षता में उच्च प्राथमिक विद्यालय उड़लहवा सेहरिया में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नीति आयोग सहयोगी पीरामल फाउंडेशन से विकास नागर पोणे ने भी प्रतिभाग किया। समारोह में विद्यालय के समस्त छात्र, छात्राओं को संविधान की पूरी जानकारी दी गई साथ ही संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर के जीवन चरित्र पर चर्चा की गई और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। संविधान शपथ एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं सहित प्रधानाध्यापक मुनव्वर मिर्ज़ा, सहायक शिक्षिका अक़लीमा खातून,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
