*कृषि गोदाम गौसपुर का नायब तहसीलदार जमुनहा ने किया औचक निरीक्षण*
संवाददाता – मंजीत कुमार मिश्र
*गौसपुर/श्रावस्ती* नायब तहसीलदार जमुनहा विजय प्रकाश द्वारा गौसपुर गोदाम का निरीक्षण किया गया जो की शिकायत की अर मर्दन पुत्र प्रभात किरण मिश्रा ने शिकायत किया था की गोदाम प्रभारी द्वारा से मूल्य से अधिक मूल्य पर बीज वितरण करने को लेकर शिकायत किया था इस संबंध में नायब तहसीलदार जमुनहा विजय प्रकाश मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और बताया गया की गोदाम प्रभारी को निर्देशित किया कि जो किसान लेना चाहे उसको वही वास्तु दिया जाए और सही रेट में दिया जाए बढ़े हुए दामों में न दिया जाए और काफी भीड़ होने के कारण सभी किसानों से अपील भी किया कि किसानों के उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराई जाए अधिक मूल्य न लिया जाए जो किसान जो भी चाहे वह दवा चाहे उसको सही दाम पर दिया जाए यदि इसकी शिकायत मिलती है तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और इसके जिम्मेदार गोदाम प्रभारी स्वयं होंगे ।
