*मल्हीपुर चौराहे पर अतिक्रमण को पुलिस ने हटवाया*
संवाददाता- मंजीत कुमार मिश्र
थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत मल्हीपुर चौराहे पर पी डब्लू डी रोड के किनारे पटरी पर ढाबली रखकर वह ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वाले को थाना प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर ने तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया और बताएं कि तत्काल प्रभाव से रोड के पटरी से आतिक्रमण हटा ले जिससे दुर्घटनाएं ना हो और ट्रैफिक भी जाम ना हो छोटे बड़े वाहन व पैदल चलने वालों को कोई परेशानी न हो इस संबंध में रोड के पटरी पर सभी अतिक्रमण करने वालों को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया ।
