*पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा मेधावी बच्चियों को मेडल*
संवाददाता – मंजीत कुमार मिश्र
वीरगंज/श्रावस्ती – जनपद श्रावस्ती के विकासखंड जमुनहा के बीरगंज में स्थित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड में अच्छे रैंक लाने के उपलक्ष्य में माननीय श्री बृजभूषण शरण जी( पूर्व सांसद)द्वारा बच्चियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर पूर्व सांसद द्वारा बच्चे और बच्चियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा गया की जो भी बच्चियां एवं बच्चे हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करेंगे उन्हें इसी प्रकार मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा और आगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों में पढ़ने के प्रति रूझान बढ़ेगा और शिक्षा में काफी प्रगति आएगी मेडल पाने वाले बच्चियों में रोली आर्य, निहारिका सिंह, सुप्रिया पटेल ,अर्चना वर्मा, आदि कई बच्चियां थीं मेडल प्रकार बच्चों के चेहरे पर काफी खुशी की लहर दिखाई दी इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं समस्त बच्चे तथा प्रधानाचार्य मौजूद थे।
